बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Narcotics Control Bureau
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (15:07 IST)

एनसीबी ने दिल्ली में विश्वविद्यालयों के 4 छात्रों को किया गिरफ्तार

एनसीबी ने दिल्ली में विश्वविद्यालयों के 4 छात्रों को किया गिरफ्तार - Narcotics Control Bureau
नई दिल्ली। नए साल से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने यहां मादक पदार्थ की आपूर्ति के गिरोह में कथित रूप से शामिल होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और एमिटी विश्वविद्यालय के 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है।
 
एजेंसी ने 1.14 किग्रा चरस और 3 एलएसडी ब्लॉट पेपर्स भी जब्त किए हैं जिनकी दिल्ली विश्वविद्यलाय के नॉर्थ कैम्पस में और उनके आसपास छात्रों की नए साल की पार्टी में आपूर्ति की जानी थी।
 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली जोन की इकाई ने चारों की पहचान डीयू, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और एमिटी विश्वविद्यालय जैसे राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के रूप में की है। इन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 
एनसीबी के उपमहानिदेशक (उत्तर) एसके झा ने कहा कि अनिरुद्ध माथुर, तेनजीन फुनचोंग और सैम मलिक सभी चरस लेने के आदी हैं और वे गौरव से चरस लेते थे तथा उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय कैम्पस क्षेत्र में मादक पदार्थ बड़े स्तर पर लिए जाते हैं।
 
उन्होंने इस गिरोह में शामिल मादक पदार्थों के तस्करों तथा अन्यों के बारे में भी सूचना दी जिसकी पुष्टि की जा रही है। एनसीबी ने बताया कि हिन्दू कॉलेज के छात्र गौरव का नाम इस गिरोह के सरगना के रूप में सामने आया है। (भाषा)