• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nana patole asks, Why veer savarkar got pension from britishers?
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (14:18 IST)

नाना पटोले का सवाल, सावरकर को अंग्रेजों से क्यों मिलती थी 60 रुपए पेंशन?

नाना पटोले का सवाल, सावरकर को अंग्रेजों से क्यों मिलती थी 60 रुपए पेंशन? - Nana patole asks, Why veer savarkar got pension from britishers?
बुलढाना। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि जो लोग वी डी सावरकर पर टिप्पणी के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि हिंदुत्व विचारक को अंग्रेजों से 60 रुपए की पेंशन क्यों मिलती थी?
 
गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के महाराष्ट्र चरण के दौरान इस सप्ताह की शुरुआत में सावरकर पर टिप्पणी की थी जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। उन्होंने दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्हें दया याचिका लिखी थी।
 
सावरकर पर टिप्पणी को लेकर गांधी की आलोचना और शिवसेना के इस रुख के बारे में पूछे जाने पर कि ऐसी टिप्पणी से महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन प्रभावित होगा, पटोले ने कहा, 'जिन लोगों ने राहुल गांधी की सावरकर पर उनकी टिप्पणी के लिए आलोचना की, उन्हें पहले जवाब देना चाहिए कि उन्हें अंग्रेजों से 60 रुपए की पेंशन क्यों मिलती थी?
 
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में जबरदस्त समर्थन मिला है और कांग्रेस एकजुट एवं ऊर्जावान है। पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी एक वैचारिक चर्चा चाहती है और वह लोगों को एकजुट करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहिंसा में विश्वास करती है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
Uttarakhand: चमोली जिले की कैल नदी में 4 किशोरों की नदी में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम