गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muslim family
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2019 (15:09 IST)

मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाई राम-सीता के स्वयंवर की तस्वीर

Muslim family। मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के कार्ड पर छपवाई राम-सीता के स्वयंवर की तस्वीर - Muslim family
शाहजहांपुर (उप्र)। जिले के एक मुस्लिम परिवार ने बेटी की शादी के लिए दिए जाने वाले निमंत्रण पत्र पर भगवान राम-सीता के स्वयंवर का फोटो छपवाकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है।
 
अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के चिलौआ गांव में रहने वाले इबारत अली की बेटी की 30 अप्रैल को अल्लाहगंज निवासी सोनू के बेटे के साथ शादी होनी है। इबारत अली ने बेटी की शादी में न्योता देने के लिए निमंत्रण पत्र में मक्का मदीना या मुस्लिम धर्म के फोटो न छपवाकर भगवान राम और सीता के स्वयंवर की फोटो छपवाई है।
 
अली ने सोमवार को बताया कि चिलौआ गांव में 1,800 की हिन्दू आबादी है। गांव में अकेले उनका ही मुस्लिम परिवार रहता है, परंतु हिन्दुओं ने हमें कभी भी एहसास नहीं होने दिया कि हम मुस्लिम हैं। वे हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्मों को मानने वाले व्यक्ति हैं इसीलिए गांव के प्रसिद्ध देवी मंदिर में उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी का निमंत्रण पत्र चिलौआ देवी माता को अर्पित किया है। (भाषा)