सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder in varansi
Written By
Last Updated :वाराणसी , शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (08:36 IST)

वाराणसी में महिला की हत्या, प्लास्टिक के डिब्‍बे में मिला शव

वाराणसी में महिला की हत्या, प्लास्टिक के डिब्‍बे में मिला शव - murder in varansi
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट क्षेत्र में गुरुवार को प्लास्टिक के डिब्‍बे में बंद एक महिला का शव झाड़ियों में मिला।
 
       
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान सिगरा क्षेत्र की औरंगाबाद की निवासी मीरा जायसवाल (46) के रुप में हुई है। वह संदिग्ध हालत में अपने घर से लापता थीं। मौके पर मिले रसोई गैस पास बुक से मृतका की पहचान हुई।
 
उन्होंने बताया लालपुर इलाके के दैत्राबीर मंदिर के पास झाड़ियों में कूड़ा उठाने वाली एक महिला ने देखा तो उसने शोर मचाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम कि लिए भेज दिया।
       
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई।
ये भी पढ़ें
गिर वन में 11 शेर मृत मिले, सरकार ने दिए जांच के आदेश