सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder in Chitrakoot
Written By
Last Modified: बांदा , बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (12:35 IST)

चित्रकूट में बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से हत्या

चित्रकूट में बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से हत्या - murder in Chitrakoot
बांदा। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे एक बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के चश्मदीद गवाह चार साल के बच्चे से पुलिस को अहम सुराग लगे हैं।
 
अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने भौठी के पुरवा बाराह में अपने खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग दंपति छोटा कोल (60) और उसकी पत्नी भोंड़ी (56) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है।  सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से रक्त रंजित दो कुल्हाड़ी बरामद की।
 
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपति अपने चार साल के पोते के साथ रोजाना इसी झोपड़ी में सोया करते थे, सुबह ग्रामीणों ने बाबा के शव के नीचे दबे पोते को जीवित निकाला। बच्चे से हुई पूछताछ में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं, जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
 
अपर एसपी ने बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है, दंपति के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एडीबी ने घटाई जीडीपी की अनुमानित वृद्धि दर