चरित्र पर करता था शंका, कांस्टेबल पत्नी की गंडासे से हत्या
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने महिला कांस्टेबल पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने नौबस्ता निवासी वीरेनद्र भदौरिया पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस बात को लेकर उसने सुबह करीब पांच बजे 50 वर्षीय पत्नी शारदा की गंडासे से काटकर हत्या कर दी। शारदा उन्नाव कोतवाली में तैनात थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है और पुलिस छानबीन कर रही है।