शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Whatsapp Users
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (12:34 IST)

व्हाट्‍सएप यूजर्स को बड़ा झटका...

व्हाट्‍सएप यूजर्स को बड़ा झटका... - Whatsapp Users
Whatsapp यूजर्स में इन दिनों स्टीकर फीचर काफी लोकप्रिय हो रहा है। ऐपल ऐप स्टोर से व्हाट्‍सएप के  स्टीकर्स ऐप को हटा रही है। कंपनी के मुताबिक ये ऐप्स कंपनी के गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हैं और ये इनके खिलाफ है।


व्हाट्‍सएप बीटा इनफो ब्लॉग रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्‍सएप ने स्टीकर्स ऐप को हटाने के पीछे ऐपल ने तीन मुख्य कारण बताए हैं। इस ऐप की शर्त ये है कि स्मार्टफोन में व्हाट्‍सएप इंस्टॉल होना चाहिए यह एक कारण है।

गाइडलाइंस के मुताबिक यहां किसी एक ऐप को दूसरे ऐप की आवश्यकता नहीं होती। दूसरा और तीसरा कारण यह है कि कई सारे स्टीकर्स ऐप एक जैसे दिखने वाले हैं और इनका एक जैसा बिहेवियर है और ये भी ऐपल ऐप स्टोर की गाइडलाइन के खिलाफ है। हालांकि ऐपल ने ऐप स्टोर से स्टीकर हटाने को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों सिंधिया, कमलनाथ से ज्यादा भाजपा के टारगेट पर हैं दिग्विजय?