शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Munishri Tarun Sagarji Maharaj
Written By
Last Updated :जयपुर , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (23:16 IST)

सास के पैर दबाने वाली बहुओं का होगा सम्मान

सास के पैर दबाने वाली बहुओं का होगा सम्मान - Munishri Tarun Sagarji Maharaj
जयपुर। सास के पैर दबाने तथा ससुर को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने वाली बहुओं का सम्मान किया जाएगा।
 
मुनिश्री तरुणसागरजी महाराज के सान्निध्य में यहां 24 दिसंबर को प्रात: 8.30 बजे बहुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सास के पैर दबाने तथा ससुर को प्रणाम कर आशीर्वाद लेने वाली बहुओं का सम्मान किया जाएगा। सास-ससुर की स्वीकृति के बाद ही बहुएं 22 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे तक फॉर्म भर सकेंगी तथा मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। 
 
मुनिश्री तरुणसागरजी महाराज के सीकर प्रवास पर भी ऐसी आदर्श बहुओं का सम्मान हो चुका है। मुनिश्री तरुणसागरजी महाराज का 3 दिसंबर को जयपुर में प्रवेश होगा। इसी दिन वे रामलीला मैदान में भक्तों को प्रवचन देंगे। (वार्ता)