बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (00:51 IST)

नए साल की पूर्व संध्या पर 2 व्यक्तियों के पास से मिले 3 करोड़ के मादक पदार्थ

नए साल की पूर्व संध्या पर 2 व्यक्तियों के पास से मिले 3 करोड़ के मादक पदार्थ - Mumbai
मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के अंबोली में सोमवार को 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.04 करोड़ रुपए मूल्य की इफेड्रिन (मादक पदार्थ) बरामद की। यह मादक पदार्थ नए साल की पार्टियों में बेचने के लिए लाया गया था।
 
 
एक अधिकारी ने उन दोनों की पहचान मोहम्मद इस्माइल गुलाम हुसैन (45) और दयानंद मानिक मुद्दानार (32) के रूप में की है। दोनों को सोमवार तड़के 2 बजकर 40 मिनट पर अंबोली में गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर दया नायक की अगुवाई में अंबोली पुलिस की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मादक पदार्थ वितरित करने के लिए हैदराबाद से आ रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने कबूला है कि यह मादक पदार्थ शहर में नए साल की पार्टियों में आपूर्ति के वास्ते था। अधिकारी के अनुसार नए साल के जश्न के मद्देनजर मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के लिए संगठित प्रयास चल रहा है। (भाषा)