मुकुल रॉय बना सकते हैं नई पार्टी
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित नेता मुकुल रॉय एक नया राजनीतिक दल बना सकते हैं और पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों में अपने राजनीतिक भविष्य की संभावनाएं टटोल सकते हैं।
रॉय के भाजपा में शामिल होने की अफवाहें थी। हालांकि भाजपा सूत्रों का मानना है कि रॉय अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए अपना राजनीतिक संगठन बना सकते है। रॉय ने यहां कहा, पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के लिए मेरे पास हरेक सीट के लिए उम्मीदवार है। लेकिन राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद ही मैं भविष्य के लिए अपनी रणनीति बनाऊंगा।
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता अपनी राज्यसभा सीट से अगले सप्ताह इस्तीफा सौंपने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में है। उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राज्यसभा के सभापति से समय मांगा है। कभी तृणमूल कांग्रेस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था।
रॉय ने 25 सितम्बर को कहा था कि वह दुर्गा पूजा के बाद पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। रॉय ने कहा कि राज्यसभा से अपना इस्तीफा देने के बाद वह अपने राजनीतिक पथ के संबंध में रणनीति बनाने के लिए स्वतंत्र होंगे। उन्होंने दावा किया कि वह तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी से असंतुष्ट कई लोगों के संपर्क में है।
गत शुक्रवार की शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद रॉय ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और माकपा से निष्कासित नेता रीताब्रत बनर्जी से आज मुलाकात की। (भाषा)