'मिगजॉम' तूफान को लेकर युद्धस्तर पर कदम उठा रही सरकार : एमके स्टालिन
MK Stalin's statement regarding the storm : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' के मद्देनजर मदद मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है। चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' से राज्य में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तुरंत शुरू किए जा चुके हैं और एहतियाती तंत्र के रूप में पुलिस, दमकल और बचाव सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। स्टालिन ने कहा, चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' की वजह से पिछले दो दिनों में भारी बारिश के मद्देनजर सरकार युद्ध स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है। तूफान ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में भारी तबाही मचाई है।
उन्होंने कहा कि सोमवार और मंगलवार को शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। स्टालिन ने कहा, प्रभावित जिलों में राहत कार्य किए जा रहे हैं और वरिष्ठ मंत्री सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर हालात पर सीधे निगरानी रख रहे हैं।
स्टालिन ने कहा कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निगरानी के लिए ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन, ताम्बरम और अवाड़ी कॉर्पोरेशन में एक-एक आईएएस अधिकारी तैनात किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour