हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी मीरवाइज ने दिया आतंकवादियों का साथ
श्रीनगर। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को दावा किया कि सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को मारे जाने से कश्मीर मुद्दे के समाधान में मदद नहीं मिलेगी।
जामिया मस्जिद में यहां शुक्रवार को अपने संबोधन में मीरवाइज ने कहा, 'हर दिन शिक्षित नौजवान लड़के मारे जा रहे हैं और कुछ का विश्वास है कि एक बार जब सभी मारे जाएंगे तो समस्या खत्म हो जाएगी। लेकिन वे भूल रहे हैं कि इन लड़कों ने दमन के जवाब में और विवाद के समाधान के लिए हथियार उठा लिया।'
हुर्रियत नेता ने कहा, ‘जब तक दमन है और ताकत है, आप एक को मारेंगे, दस खड़े हो जाएंगे। इसलिए उनको (आतंकियों को) मारकर भावनाओं को नहीं मार पाएंगे जैसा कि उनके अंतिम संस्कार में दिखा है।' प्रशासन ने आठ हफ्ते बाद उसे जामिया मस्जिद जाने की अनुमति प्रदान की थी।
उसकी यह टिप्पणी हालिया हफ्ते में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को मारे जाने की घटनाओं में जबरदस्त बढोतरी के बीच आयी है। (भाषा)