बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmir violence, terrorism, security forces
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2017 (23:50 IST)

कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़

Kashmir violence
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के सोपियां में शनिवार को शाम से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आसपास के सैन्य शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
 
सूत्रों ने बताया कि सोपियां के अवनीरा गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद राज्य पुलिस और सेना के विशेष अभियान दस्ते ने इस क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया और जब सुरक्षाबल उस क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी।
   
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और यह मुठभेड़ अभी भी जारी है। आसपास के सैन्य शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया है। इस बीच कल शाम से पुलवामा जिले के तराल में आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाया गया खोजी अभियान आज रात समाप्त कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में छिपे आतंकवादी भाग गए हैं।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नवाज शरीफ बोले, दोषपूर्ण तंत्र की जगह नया कानून लाएंगे