मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Meghalaya
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (23:43 IST)

मेघालय में असम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

मेघालय में असम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या - Meghalaya
तुरा (मेघालय)। मेघालय के पूर्वी गारो पर्वतीय जिले के एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) के 4 सदस्यों ने असम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसके व्यापार लाइसेंस की जांच के नाम पर घटना को अंजाम दिया गया।
 
 
जिला पुलिस अधीक्षक रिंगरैंग टीजी मोमिन ने बताया कि यह घटना विलियमनगर पुलिस थाना क्षेत्र के रोंगसाई में बृहस्पतिवार को हुई। 45 वर्षीय इस व्यक्ति का व्यापार लाइसेंस जांचने के नाम पर उसके साथ मार-पीट की गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
मोमिन ने बताया कि एनजीओ के 3 सदस्यों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक व्यक्ति भागने में फरार हो गया था लेकिन शुक्रवार को उसने आत्मसमर्पण कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
2018 में Whatsapp पर आए ये धमाकेदार फीचर्स...