रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. J & K, Indian Army
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (00:06 IST)

डोडा में सेना के जवान ने साथी की ‘हत्या’ की

डोडा में सेना के जवान ने साथी की ‘हत्या’ की - J & K, Indian Army
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना के एक शिविर में अपने साथी जवान के साथ बहस होने के बाद सेना के एक जवान ने कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भद्रवाह में कल रात सेना के एक शिविर में हवलदार राजेश डकुआ पर उसके साथी ने गोली चला दी। उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां 10 मिनट बाद उनकी मौत हो गई।’’ 
 
उन्होंने कहा कि 40 वर्षीय जवान भद्रवाह में 4, राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय में पदस्थापित थे। उन्होंने कहा कि जिस जवान ने उन्हें गोली 
 
मारी उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस ने सेना से आरोपी जवान को हिरासत में दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण पता नहीं है।
 
सेना के एक जवान ने कहा कि हवलदार की हत्या का कारण किसी बात को लेकर विवाद होना है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।