नासिक में तेज हुए आरक्षण आंदोलन, काली दिवाली मनाएगा मराठा संगठन
Maratha reservation movement : नासिक में मराठा समुदाय के एक निकाय ने महाराष्ट्र में अति पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के तहत आरक्षण मिलने तक दिवाली और अन्य आगामी त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया।
सकल मराठा समाज (SMS) की नासिक जिला इकाई ने दीपावली को काली दिवाली के रूप में मनाने के लिए नासिक शहर में आयोजित एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया।
बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार, मराठा समुदाय के सदस्य दिवाली के लिए कुछ भी नहीं खरीदेंगे। वे दीये नहीं जलाएंगे।
एसएमएस ने यह निर्णय भी लिया कि नासिक जिले के प्रत्येक गांव में कम से कम दो लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे और अन्य क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
एसएमएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि बैठक के दौरान नासिक जिले में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों सहित राजनीतिक नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य के 8 जिलों में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे आरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर है। वे पानी भी नहीं पी रहे हैं।