शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maoists new weapon
Written By
Last Updated :बीजापुर , शनिवार, 5 मई 2018 (14:17 IST)

सावधान, तबाही मचा सकता है नक्सलियों का इंजेक्शन बम

Maoists
बीजापुर। इंजेक्शन का उपयोग वैसे तो मरीजों को नया जीवन देने के लिए होता है लेकिन छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अब इंजेक्शनों को अपना नया हथियार बनाया है।
 
सूत्रों के मुताबिक बीजापुर जिले के सारकेगुड़ा इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों को नक्सलियों द्वारा लगाए दो प्रेशर बम मिले हैं। नक्सलियों ने इस बार मेडिकल सीरिंज में डेटोनेटर फिट कर उसे जमीन में प्रेशर बम की तरह लगा दिया था।
 
इसके पूर्व नक्सलियों द्वारा शराब की खाली बोतलों का भी बम के रूप में उपयोग किया था, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था।
 
अब नक्सली जानवरों के इलाज में उपयोग होने वाले सीरिंज को बम के रूप में प्रयोग करने लगे हैं। इसे प्रेशर बम बनाकर जवानों की राह में बिछाया जा रहा है। (वार्ता)