मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mango
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जून 2018 (17:14 IST)

भिडे को आम से बच्चे होने का दावा करने को लेकर नोटिस

भिडे को आम से बच्चे होने का दावा करने को लेकर नोटिस - Mango
नासिक। महाराष्ट्र में एक अजीबोगरीब मामले में नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) ने दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे से उन दंपतियों के नाम बताने के लिए कहा है जिन्हें उनके खेत के आम खाने के बाद बच्चे हुए। एनएमसी ने भिडे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्हें अपने दावे को साबित करने के लिए कहा है।
 
 
भिडे ने दावा किया है कि उनके बाग के आम खाने से इन दंपतियों को बेटा पैदा होने में मदद मिली। भिडे ने इस महीने यहां एक रैली में यह दावा किया था। उन्होंने दावा किया था कि मैंने अपनी मां के अलावा कभी किसी को यह नहीं बताया। मैंने अपने बाग में आम के ये पेड़ लगाए। अभी तक बिना बच्चों वाले 180 दंपतियों ने मुझसे फल लिया और उनमें से 150 को बच्चा हुआ। अगर कोई दंपति बेटा चाहता है तो उन्हें ये आम खाने के बाद बेटा होगा। बांझपन का सामना कर रहे लोगों के लिए यह आम फायदेमंद है।
 
एनएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भिडे के दावे को झूठा बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया था जिसके बाद पिछले सप्ताह भिडे को नोटिस भेजा गया। शिव प्रतिष्ठान हिन्दुस्तान का नेतृत्व करने वाला भिडे 1 जनवरी को हुई भीमा-कोरेगांव जातीय हिंसा के मामले में आरोपी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आव्रजक परिवार मुद्दे को लेकर 17 राज्यों ने ट्रंप प्रशासन पर किया मुकदमा