रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Man dies after eating momos
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (21:27 IST)

मोमोज खाने से शख्‍स की मौत, जानिए क्‍या है मामला...

momos
देश की राजधानी दिल्ली में खाने के दौरान एक व्‍यक्ति के गले में मोमोज फंसने से मौत का अजीबोगरीब मामला सामने आया है।इस घटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने मोमोज को लेकर चेतावनी जारी की है।

खबरों के अनुसार, मोमोज खाने की वजह से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गले में मोमोज फंसने के कारण शख्स ने दम तोड़ दिया। व्यक्ति को दक्षिणी दिल्ली से एम्स लाया गया था। एक दुकान पर मोमोज खाने के बाद वह व्यक्ति गिर पड़ा था।

आमतौर पर मोमोज को स्टीम करके तैयार किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी कई वेरायटी के विभिन्न संस्करण सामने आए हैं। घटना के बाद एम्स के विशेषज्ञों ने मोमोज को लेकर चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें
हावड़ा में फिर हिंसा, पुलिस अधिकारियों का तबादला, धारा-144 लागू, मुर्शिदाबाद में 14 जून तक इंटरनेट बंद