गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maiden tampering beating Madhya Pradesh,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated :सागर , सोमवार, 8 जनवरी 2018 (16:53 IST)

युवती से छेड़छाड़, फिर बुरी तरह पीटा (वीडियो)

Maiden
सागर। मध्यप्रदेश के सागर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां फैक्टरी में काम करने वाली एक युवती फैक्टरी के ही मालिक ने छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा।  मामला सागर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां तिलकगंज स्थिति मसाला फैक्टरी में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने फैक्टरी के मालिक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया था कि फैक्टरी मालिक बबलू कोष्टी मुझसे छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत मैंने अपने परिजन से की थी। जब मेरे पिता कोष्टी से इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने मेरे साथ एक जनवरी को मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
 
कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, परंतु आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।