• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. machel mata mandir Budha Amarnath
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2019 (17:58 IST)

24 घंटे के अंदर ही मचेल यात्रा स्थगित, बुड्ढा अमरनाथ यात्रा शुरू होने पर भी संशय

machel mata mandir
जम्मू। अमरनाथ यात्रा को रद्द करने के निर्देशों के 24 घंटों के भीतर ही राज्य सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में चल रही मचेल यात्रा को भी स्थगित कर दिया है जबकि 6 अगस्त को आरंभ होने जा रही बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की शुरुआत को लेकर अब संशय के बादल हैं।
 
हालांकि मचेल यात्रा को स्थगित करने का कोई सरकारी फरमान जारी नहीं हुआ है लेकिन किश्तवाड़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने बताया है कि उन्हें शनिवार सुबह से ही आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है और सुरक्षा की दुहाई देते हुए सुरक्षाधिकारी उन्हें वापस लौट जाने को कह रहे हैं।
 
जानकारी के लिए किश्तवाड़ के जिस पाडर इलाके में मचेल माता का मंदिर है, वह इलाका कश्मीर से सटा हुआ है और पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकी देखे गए हैं जिनसे कई बार सुरक्षाबलों की मुठभेड़ें भी हुई हैं।
 
इसी प्रकार पुंछ के मंडी कस्बे में स्थित बुड्ढा अमरनाथ की यात्रा को लेकर भी संशय पैदा हो गया है। यह यात्रा 6 अगस्त को आरंभ होनी थी। जानकारी के लिए जुलाई और अगस्त के 2 महीनों में जम्मू-कश्मीर में बहुत-सी धार्मिक यात्राएं होती हैं जिस कारण अतिरिक्त हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें
50 घंटों की मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद, 1 प्रवासी श्रमिक भी मारा गया