पाक गोलीबारी से एलओसी से सटे 84 स्कूल बंद
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी स्कूलों को अधिकारियों ने 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है। राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी से मंजाकोट के बीच 0-5 किलोमीटर के भीतर स्थित सभी 84 स्कूल अगले 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, क्योंकि पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से गोलीबारी और गोलाबारी चौबीसों घंटे चल रही है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में सेना के 1अधिकारी और 3 जवान शहीद हो गए और 2 किशोरों समेत 4 लोग घायल हो गए।
पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से की जा रही गोलीबारी और गोलाबारी की वजह से जनवरी में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे 5 जिलों- जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में स्कूलों को एक पखवाड़े के लिए बंद कर दिया गया था। (भाषा)