1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu Prasad Yadav fans ride on buffalo to meet him
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 28 मई 2022 (07:22 IST)

भैंस पर बैठकर लालू से मिलने पहुंचे फैंस, हाथ में थी लालटेन

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के तीन कट्टर समर्थक शुक्रवार को अपने नेता से मिलने के लिए भैंस पर सवार होकर लालू की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ये तीनों प्रशंसक अपने और भैंस के शरीर पर हरे रंग के ऊपर सफेद रंग में सीबीआई की निंदा करने वाले नारे लिख रखे थे।
 
दर्शक उस समय हंसने पर और मजबूर हो गए जब एक भैंस पर सवार लालू के एक प्रशंसक, जो संयोग से उनके पैतृक जिला गोपालगंज से सटे सीवान जिला का था, ने घोषणा की कि उसका नाम 'नटवरलाल' है।
 
नटवरलाल के दो साथियों में से एक मिथिलेश पंडित जिसकी लंबाई करीब तीन फीट से कम थी, ने भैंस की डोर थाम रखी थी। उन्होंने कहा कि वे लगभग 45 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के महुआ से आ रहे हैं।
 
लालू के ये प्रशंसक अपने हाथ में लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) और पार्टी का झंडा ले रखा था और 'होश में आओ सीबीआई' के नारे लगा रहे थे। उन्होंने अपने शरीर को भी हरे रंग में पुतवा रखा था, उस पर लिखा था बिहार की जनता जिंदा बाद, लालू राबड़ी जिंदाबाद।
 
हालांकि अपनी अधेड़ उम्र में ये लोग राजद के 30 वर्षीय उत्तराधिकारी तेजस्वी को अपना पिताजी, जबकि लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को दादा-दादी मानते हैं। उन्होंने दावा किया कि लालू जी रांची या दिल्ली में रहते हुए भी उनसे फोन पर बात करते रहते हैं, वह हमें देखना चाहते थे इसलिए हम यहां हैं। उन्होंने कहा कि भैंस हमारे नेता की सवारी का प्रतीक है। उन्होंने मवेशियों को पालना शुरू किया और शीर्ष पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज पर भारी मुफ्त की चाह, प्रिकॉशन डोज के लिए नहीं खर्च कर रहे पैसा