मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kulgam encounter, two Terrorist kild
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (08:53 IST)

कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर - Kulgam encounter, two Terrorist kild
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद रविवार को कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
 
तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके कारण मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अभी उनकी पहचान और इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस समूह से संबंध रखते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला- तीन तलाक पर शरीयत में दखल कबूल नहीं