• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kerala pre monsoon rain
Last Modified: मंगलवार, 28 मई 2024 (14:30 IST)

केरल में प्री मानसून बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न

kerala rain
Kerala rain : केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ लगातार हुई बारिश सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण कोच्चि और आस-पास के इलाकों में कई संकरी गलियां और व्यस्त सड़कें जलमग्न हो गईं। इसे मानसून पूर्व बारिश कहा जा रहा है। राज्य में 1 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है।
 
सड़कों पर पानी भर जाने के कारण शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके। बारिश के बाद राजमार्गों पर वाहन बहुत धीमी गति से चलते दिखे। कक्कानाड-इन्फोपार्क और अलुवा-एडापल्ली इलाकों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
 
राजधानी तिरुवनंतपुरम के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश में गांवों में पेड़ उखड़ गए और नदियां उफान पर आ गईं। जिले के ऊंचे इलाकों में स्थित नेदुमंगडु, नेय्याट्टिनकारा, कट्टक्कडा और अंबूरी इलाकों में भारी वर्षा हुई। खराब मौसम के बाद हिल स्टेशन पोनमुडी में इको-पर्यटन केंद्र बंद कर दिया गया।
 
तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और समुद्र के अशांत होने की सूचना मिली है। इस वजह से राज्य के इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने वाली नौकाओं के लिए खतरा पैदा हो गया है।
 
तिरुवनंतपुरम से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मुथलापोझी मछली पकड़ने वाली बस्ती के तट पर नाव पलटने की दो घटनाएं भी सामने आईं। एक घटना में आज सुबह ज्वार की उंची लहरों के कारण नाव पलट जाने से एक मछुआरे की मौत हो गई।
 
पुलिस ने कहा कि तीन अन्य लोग भी समुद्र में गिर गए थे, उन्हें बचाया गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट