कश्मीर में सेना का अभियान, आतंकवादियों को घेरो और...
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में घेरो और खोजो अभियान (कासो) चलाया था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के डराबगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों ने सोमवार सुबह खोज अभियान चलाया था। इस गांव में आतंकवादियों के आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। जिस समय सुरक्षा बल गांव की घेराबंदी कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया।
सूत्रों का कहना है कि गांव में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को गांव से बाहर तैनात कर दिया गया है। (वार्ता)