गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir Machil sector Shootout
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 8 अगस्त 2016 (14:18 IST)

कश्मीर के माचिल सेक्टर में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर

कश्मीर के माचिल सेक्टर में मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर - Kashmir Machil sector Shootout
कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माचिल सेक्टर में सोमवार को एक अभियान में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी भी मारा गया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में एक अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।
 
उन्होंने बताया कि अभियान में बीएसएफ के दो जवान भी शहीद हो गए और घटना के संबंध में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा में शामिल