मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir cold leh
Written By
Last Modified: श्रीनगर , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (14:10 IST)

कश्मीर का सर्दी का कहर, यहां पारा शून्य से 11.4 डिग्री नीचे

कश्मीर का सर्दी का कहर, यहां पारा शून्य से 11.4 डिग्री नीचे - Kashmir cold leh
श्रीनगर। लद्दाख क्षेत्र समेत कश्मीर मंडल में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है जबकि श्रीनगर और लेह में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई है।
 
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र का लेह इलाका सबसे सर्द रहा और यहां कल रात न्यूनतम तापमान शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात के शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री कम है।
 
उन्होंने कहा कि श्रीनगर में पिछली रात 0.3 डिग्री सेल्सियस से गिरकर शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। लेह और श्रीनगर इन सर्दियों में अबतक के सबसे ठंडे स्थान रहे।
 
उन्होंने कहा कि कारगिल में पारा शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया। इसमें पिछली रात शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों काजीगुंड, कोकरनाग, पहलगाम और कुपवाड़ा में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने घाटी में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बाली में ज्वालामुखी, डर से हजारों लोगों ने छोड़े घर