मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kartarpur Corridor Foundation controversy
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 नवंबर 2018 (15:10 IST)

करतारपुर गलियारे के शिलान्यास पर सियासत गर्म : प्रोटोकॉल सूची को लेकर बाजवा नाराज

करतारपुर गलियारे के शिलान्यास पर सियासत गर्म : प्रोटोकॉल सूची को लेकर बाजवा नाराज - Kartarpur Corridor Foundation controversy
चंडीगढ़। पंजाब सरकार में मंत्री तृप्‍त राजिंदर सिंह बाजवा ने रविवार को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारा आधारशिला समारोह में आधिकारिक प्रोटोकॉल पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस समारोह में राज्य के कई कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों की अनदेखी की गई है।


पाकिस्तान तक बनने वाले इस गलियारे की आधारशिला सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह रखेंगे। ग्रामीण और शहरी विकास मंत्री बाजवा ने केंद्र द्वारा समारोह के लिए व्यवस्था का विरोध करते हुए कहा कि पंजाब के नेताओं और मंत्रियों को वक्ताओं और मंच साझा करने वालों की सूची में कोई स्थान नहीं दिया गया है।

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार इस समारोह को आयोजित करने में जल्दबाजी कर रही है। उन्होंने मांग की कि पंजाब कांग्रेस नेतृत्व और सरकार के मंत्रियों को समारोह में उचित स्थान दिया जाना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखेंगे।