महात्मा गांधी के पौत्र कनुभाई का निधन
सूरत। महात्मा गांधी के पौत्र कनुभाई गांधी का सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया जहां उन्हें करीब दो सप्ताह पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। वह 87 साल के थे।
महात्मा गांधी के तीसरे पुत्र रामदास गांधी के बेटे कनुभाई अपनी पत्नी शिवलक्ष्मी के साथ यहां पिछले तीन महीने से पंजाबी समाज द्वारा संचालित राधाकृष्ण मंदिर में रह रहे थे।
उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद 22 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें पक्षाघात भी आया था।
पूर्व नासा वैज्ञानिक कनुभाई के करीबी दोस्त धीमांत बधिया ने कहा, ‘कनुभाई का सूरत के एक अस्पताल में सोमवार की रात 8:30 बजे निधन हो गया।’(भाषा)