Last Modified: फैजाबाद ,
शनिवार, 21 जनवरी 2017 (15:57 IST)
ट्रेन हादसे के बाद जीआरपी व आरपीएफ ने चेकिंग शुरू की
फैजाबाद। कानपुर जनपद के पुखरांया में गत 20 नवंबर को हुए ट्रेन हादसे में आतंकवादी संगठन आईएसआई की संलिप्तता होने की पुष्टि हुई थी।
उसी के बाद से 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे अलर्ट जारी हुआ जिसके बाद रेलवे पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त सघन चेकिंग के अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, यात्रियों व उनके सामानों की चेकिंग की गई व सीसीटीवी फुटेज पर सतर्क निगाह रखी जा रही है। स्टेशनों के बाहर टैक्सियों, स्टैंडों व आम आदमी पर भी निगाह रखी जा रही है।
इंटरविव जीआरपी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि हम लोग पूरी सतर्कता रखे हुए हैं। रेल पटरियों की बराबर चेकिंग की जा रही है।