शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kanpur, hostel, fire
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2017 (10:01 IST)

प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेलिंग तो लगा दी हॉस्टल में आग....

प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेलिंग तो लगा दी हॉस्टल में आग.... - Kanpur, hostel, fire
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में काकादेव में 20 जुलाई को लगी हॉस्टल में अग्निकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हॉस्टल में आग लगाने वाला अग्निकांड में मौत की नींद सो चुकी मृतका रिया का प्रेमी था।
 
हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज के सामने के बाद पुलिस को उसकी तलाश थी। काकादेव के तुलसी नगर निवासी महेन्द्र सिंह का दो मंजिला हॉस्टल है। बीते माह 20 जुलाई को हॉस्टल में आग लग गई थी। आग व दम घोंटू धुएं की चपेट में आकर कल्याणपुर निवासी विवाहिता चांदनी उर्फ रिया व उसका पति मनीष के साथ ही एक अन्य की मौत हो गई थी। 
 
घटना की जांच में सामने आया कि आग एक युवक द्वारा हॉस्टल में खड़ी स्कूटी में लगाई गई, जिसके बाद पेट्रोल टंकी के चलते आग विकराल हो गई और पूरे हॉस्टल को अपनी चपेट में ले लिया। एसपी पश्चिम डा. गौरव ग्रोवर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हॉस्टल में लगे सीसीटीवी से फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई। 
 
सीओ कल्याणपुर रजनीश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आग लगाने वाले युवक को चुन्नीगंज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक कर्नलगंज के बकरमंडी चौराहा निवासी बीयर ठेके का मालिक सिद्धार्थ जायसवाल निकला।

पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतका रिया से उसके सम्बंध थे, जिसकी उसने रिकॉर्डिंग बना रखी थी और उससे वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। 
 
ब्लैकमेलिंग के चलते उसने रिया की स्कूटी में आग लगाई थी, जिसमें मेमोरी चिप रखी थी लेकिन आग पेट्रोल के सम्पर्क में आने से फैल गई और इतना बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।