• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kanimojhi acquitted in 2G Scam case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (12:42 IST)

2 जी मामले में कनिमोझी बरी, कहा- न्याय मिल गया

Kanimozhi
नई दिल्ली। द्रमुक सांसद कनिमोझी ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामलों में उन्हें और अन्य को बरी करने विशेष अदालत के फैसले के बाद कहा कि न्याय मिल गया है।
 
फैसला सुनाए जाने के बाद कनिमोझी ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है और न्याय मिल गया है। कनिमोझी कलैग्नार टीवी प्राइवेट लिमिटेड की प्रमोटर हैं। 
 
राज्यसभा सदस्य और द्रमुक सुप्रीमो एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी कलैग्नार टीवी प्राइवेट लिमिटेड को 200 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ पहुंचाने के मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर साठगांठ करने की आरोपी थीं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन ने दूरसंचार धोखाधड़ी को लेकर 13 ताईवानी नागरिकों को सुनाई सजा