शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jobs in Coal India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (12:13 IST)

कोल इंडियां में बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

कोल इंडियां में बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन - Jobs in Coal India
नई दिल्ली। भारत सरकार की कंपनी Coal India में बंपर भर्ती निकली है। इसके तहत कोल इंडिया की सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड में कुल 211 खाली पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
 
कंपनी ने माइनिंग सरदार पद के लिए 167 पोस्ट को भरने के लिए आवेदन मंगाएं हैं जबकि सर्वेयर के 44 पदों पर भी भर्ती की जाएगी।
 
माइनिंग सरदार पद पर आवेदन के लिए माइनिंग या माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा के साथ ही DGMS द्वारा जारी ओवरमैन कंपीटेंसी सर्टिफिकेट और वैध फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ-साथ वैध गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट या डीजीएमएस द्वारा जारी वैध माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी आवश्यक है।
 
सर्वेयर पद पर आवेदन करने के लिए 10वीं के बाद DGMS द्वारा जारी सर्वेयर सर्टिफिकेट या फिर माइनिंग या माइन सर्वेईंग में डिप्लोमा या डीजीएमएस द्वारा जारी सर्वेयर कंपीटेंसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें
उड़ते विमान में महिला बीमार, इंदौर में मेडिकल इमरजैंसी लैंडिंग