सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jet Airways, Salary deduction proposal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (10:29 IST)

जेट एयरवेज ने वापस लिया 25% वेतन कटौती का प्रस्ताव

Jet Airways
मुंबई। जेट एयरवेज ने वेतन में 25 प्रतिशत कटौती के प्रस्ताव को वापस ले लिया है। पायलट और इंजीनियरों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा था। एक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।


वित्तीय संकट की वजह से पूर्ण सेवा देने वाली विमानन कंपनी ने वेतन कटौती करने और लागत कटौती के कुछ अन्य उपाय लागू करने का प्रस्ताव किया था।

सूत्र ने बताया कि एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे की कर्मचारियों के समूह के साथ पिछले सप्ताह हुई बैठक में वेतन कटौती प्रस्ताव को वापस लेने का फैसला किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Youtube ने 6 साल के बच्चे को बनाया करोड़पति, एक साल में कमाए 70 करोड़ रुपए