1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal airport Jet airways flight
Written By
Last Updated: शुक्रवार, 8 जून 2018 (10:39 IST)

भोपाल एयपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे 160 यात्री

भोपाल।  जेट एयरवेज के मुंबई - भोपाल उड़ान (एस 2895) के गुरुवार रात राजा भोज हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान इसके एक पहिये में खराबी आ गई। विमान रनवे से उतर गया। हादसे में विमान में सवार 160 यात्री बाल-बाल बच गए। 
 
सूत्रों के अनुसार जैसे ही विमान रन-वे पर पहुंचा विमान के पहिए में खराबी आ गई और वह रन-वे से पैरामीटर रोड की तरफ फिसल गया। पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया। 
 
जेट एयरवेज स्टेशन मैनेजर मलय जैन ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब विमान उतरने के बाद टैक्सी बे की ओर जा रहा था। विमान में करीब 160 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। 
 
उन्होंने बताया कि जेट की तकनीकी टीम ने समस्या को सुलझा लिया और यही विमान वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।