• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जीप के पेड़ से टकराने से 6 श्रमिकों की मौत, 3 घायल
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (14:53 IST)

जीप के पेड़ से टकराने से 6 श्रमिकों की मौत, 3 घायल

Mahesana
महेसाणा। गुजरात में महेसाणा जिले के खेरालू क्षेत्र में बुधवार को एक जीप के पेड़ से टकरा जाने के कारण 6 श्रमिकों की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस निरीक्षक आरके पाठक ने बताया कि खेरालू-सिद्धपुर रोड पर तड़के नलिया से खेडब्रह्मा की ओर जा रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में जीप पर सवार 6 श्रमिकों की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए। 
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का रसोई गैस की कीमत को लेकर मोदी पर निशाना, कहा- जनता की जेब पर करंट मारा