कश्मीर में 3 अलगाववादी नेता गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के रिश्तेदार मोहम्मद अल्ताफ शाह और अमलगम के प्रवक्ता एयाज अकबर तथा एक अन्य मेहराजुद्दीन कलवाल को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे जाने के तत्काल बाद पुलिस ने अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें राजबाग थाने में रखा गया है तथा मंगलवार पूछताछ के लिए नई दिल्ली में एनआईए के समक्ष पेश किया जाएगा।
एनआईए गिरफ्तार अलगाववादी नेताओं से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड मिलने के संबंध में पूछताछ की जाएगी। (वार्ता)