स्कूल इमारत में छिपे लश्कर के दोनों आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में एक स्कूल की इमारत में शनिवार शाम से छिपे लश्करे तैयबा के दोनों आतंकवादी रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। इस दौरान सुरक्षा बलों के 2 जवान घायल हो गए जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद यह अभियान एक तरह से समाप्त हो चुका है लेकिन सुरक्षा बल अभी भी इमारत और प्रत्येक कमरे की जांच कर रहे हैं।
ये दोनों आतंकवादी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांथा चौक स्थित एक स्कूल की बहुमंजिला इमारत में छिपे थे। इससे पहले इन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक वाहन पर हमला किया था जिसमें एक उपनिरीक्षक शहीद हो गए थे।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात से ही सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी थी लेकिन स्थानीय लोगों ने इस अभियान को लेकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी थी जिसे देखते हुए सोनावार से पम्पोर तक के रास्ते बंद कर दिए थे ताकि लोग घटनास्थल पर आकर इस अभियान को विफल न कर सकें। (वार्ता)