बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sucide note in homework
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 25 जून 2017 (15:31 IST)

छात्रों को सुसाइड नोट लिखने का होमवर्क, मचा बवाल...

sucide note
लंदन। ब्रिटेन में एक स्कूल ने शेक्सपियर के दुखांत नाटक मैकबेथ पर एक मॉड्यूल के तहत 60 से अधिक विद्याथर्यिों से होमवर्क के रूप में सुसाइड नोट लिखने को कहा। इससे भड़के रोष से स्कूल को माफी मांगनी पड़ी। लंदन के थॉमस टैलिस स्कूल के विद्यार्थियों से कहा गया कि वे अपने प्रियजन को सुसाइड नोट लिखें।
 
टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अंग्रेजी शिक्षक के इस निर्देश से बच्चों के माता-पिताओं में रोष फैल गया और उन्होंने कहा कि मुद्दे से उनके बच्चे निजी तौर पर प्रभावित हुए हैं।
 
स्कूल की मुख्य अध्यापिका कैरोलिन रॉबर्टस ने कहा कि एक बच्चे के माता-पिता ने इस संबंध में हमसे संपर्क किया और हमने स्कूल की तरफ से उनसे माफी मांग ली। (वार्ता)