शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jain monk who was fasting against the decision to declare Shri Sammed Shikharji as a tourist destination, died
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 जनवरी 2023 (00:59 IST)

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के फैसले के खिलाफ 'उपवास व्रत' कर रहे जैन मुनि का निधन

Shri Sammed Shikharji
जयपुर। श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ 'उपवास व्रत' कर रहे जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज का मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया। 25 दिसंबर के बाद से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया था। उनका सुबह निधन हो गया।

पुलिस ने कहा कि उक्त फैसले के खिलाफ जयपुर में शांति मार्च में भाग लेने के बाद सुज्ञेयसागर महाराज (72) शहर के सांगानेर इलाके में संघीजी मंदिर में अनशन पर बैठ गए।

मालपुरा गेट पुलिस थाने के थानाधिकारी सतीश चंद ने कहा, वे 'व्रत' पर थे और 25 दिसंबर के बाद से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया था। उनका सुबह निधन हो गया और दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि झारखंड सरकार के फैसले के विरोध में अनशन कर रहे सुज्ञेयसागर महाराज का निधन हो गया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)