• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Intelligence Department alert in Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (21:00 IST)

UP : खुफिया विभाग का अलर्ट, 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

UP : खुफिया विभाग का अलर्ट, 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी - Intelligence Department alert in Uttar Pradesh
लखनऊ। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने वाराणसी, लखनऊ समेत यूपी के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। शनिवार देर रात खुफिया अलर्ट मिलने के बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया है।

लश्कर-ए-तैयबा ने उत्तरप्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। शनिवार देर रात खुफिया विभाग से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की धमकी का अलर्ट मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

खुफिया विभाग से अलर्ट मिलने के बाद वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों और पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। खुफिया अलर्ट के बाद पीडीडीयू स्टेशन पर आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ व डॉग स्क्वॉड ने स्टेशन की सुरक्षा की जांच की।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में भूकंप, 4.3 तीव्रता के झटके, घरों में मैच देख रहे लोग बाहर भागे