गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Huge cache of arms, ammunition seized in Jammu and Kashmirs Kupwara
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मार्च 2021 (09:46 IST)

बड़ी साजिश नाकाम : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हथियार व गोला-बारूद का जखीरा बरामद

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने पांच ‘एके’ असाल्ट राइफलों समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारी ने कहा कि करनाह में तैनात सुरक्षाबलों को मिली एक बड़ी कामयाबी में, रविवार देर रात बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। सेना और पुलिस की मुस्तैदी के कारण यह संभव हो सका।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक अभियान चलाया और पांच एके राइफलें तथा कई मैगजीन और कारतूस समेत सात पिस्तौल बरामद की।
 
अधिकारी ने कहा कि अभियान नियंत्रण रेखा के बिल्कुल करीब धन्नी गांव में चलाया गया था जो लीपा घाटी में पाकिस्तान सेना की सीधी निगरानी में आता है।
ये भी पढ़ें
COVID-19 in India : 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए मामले, तीन हफ्तों में तीन गुना बढ़े केस, मौत की दर में भी 51% का इजाफा