• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. LoC पर फिर पाक की गोलाबारी, आतंकी घुसपैठ की नापाक कोशिश में
Written By Author सुरेश डुग्गर
Last Modified: सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (17:27 IST)

LoC पर फिर पाक की गोलाबारी, आतंकी घुसपैठ की नापाक कोशिश में

Heavy fire on LoC | LoC पर फिर पाक की गोलाबारी, आतंकी घुसपैठ की नापाक कोशिश में
जम्मू। पाक सेना रविवार रात से ही एलओसी के कई सेक्टरों में भारी गोलाबारी कर रही है। इसमें 4 भारतीय जवान जख्मी भी हुए हैं। उस पार भी क्षति पहुंचने का दावा है। साथ ही भारतीय पक्ष का कहना है कि पाक सेना बर्फबारी से पहले अधिक से अधिक आतंकियों को इस ओर धकेलना चाहती है। इसीलिए वह एलओसी तथा इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलाबारी में तेजी ला रही है।
पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने रविवार देर रात संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग भी की। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है। हालांकि पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में भारतीय सेना के 4 जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में रविवार देर रात 10.30 बजे से गोलाबारी जारी है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि इस गोलाबारी में भारतीय सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
 
इससे पहले शनिवार सुबह भी पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी की थी। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार शेलिंग के साथ ही गोले भी दागे थे। इतना ही नहीं बौखलाए पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया।
 
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी और बुरी तरह बौखलाया हुआ है। घाटी का माहौल खराब करने के लिए वह आतंकियों को घुसपैठ कराना चाहता है, इसी को लेकर आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।
 
पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। रिहायशी इलाकों के साथ ही पाकिस्तानी सेना स्कूलों को निशाना बना रही है। लगातार भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग कर रही है।
 
सेना कहती है कि जम्मू-कश्मीर में तेजी से बेहतर होते हालात को देखकर हताश पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के लिए नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर भारी दबाव बना रहा है। जारी वर्ष में अब तक जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन के 2051 मामले हो चुके हैं। यही नहीं, पाकिस्तान की इस गोलाबारी के कारण 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इनमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
 
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से कश्मीर में अलगाववादियों, आतंकवादियों का प्रभाव कम होना पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना व आईएसआई नियंत्रण रेखा पर लांचिंग पैड पर आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए तैयार रखे हुए है। (सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
जीप कंपास पर चल रहा है वेटिंग पीरियड, जानें सेगमेंट की अन्य कारों का हाल