शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gurmeet Ram Rahim Singh
Written By
Last Modified: चंडीगढ़। , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (07:04 IST)

डेरा प्रमुख पर अदालत का फैसला, खट्टर ने उच्च स्तरीय बैठक की

डेरा प्रमुख पर अदालत का फैसला, खट्टर ने उच्च स्तरीय बैठक की - Gurmeet Ram Rahim Singh
अगले सप्ताह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के पहले कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने को लेकर इंतजामों की समीक्षा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
 
खट्टर ने यहां मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की और डेरा प्रमुख के खिलाफ मामले में उनके विरूद्ध प्रतिकूल फैसला आने पर किसी भी हालात से निपटने के लिए इंतजामों की समीक्षा की।
 
डेरा प्रमुख के हरियाणा और पड़ोस के पंजाब में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं और अगर उनके खिलाफ फैसला आता है तो कानून और व्यवस्था की समस्या की आशंका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी मीरवाइज ने दिया आतंकवादियों का साथ