डेरा प्रमुख पर अदालत का फैसला, खट्टर ने उच्च स्तरीय बैठक की
अगले सप्ताह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के पहले कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने को लेकर इंतजामों की समीक्षा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
खट्टर ने यहां मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की और डेरा प्रमुख के खिलाफ मामले में उनके विरूद्ध प्रतिकूल फैसला आने पर किसी भी हालात से निपटने के लिए इंतजामों की समीक्षा की।
डेरा प्रमुख के हरियाणा और पड़ोस के पंजाब में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं और अगर उनके खिलाफ फैसला आता है तो कानून और व्यवस्था की समस्या की आशंका है। (भाषा)