• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amitabh Bachchan
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (14:48 IST)

किसने कहा, गुजरात के गधों का प्रचार न करें अमिताभ

अखिलेश ने कहा, गुजरात के गधों का प्रचार न करें अमिताभ

किसने कहा, गुजरात के गधों का प्रचार न करें अमिताभ | Amitabh Bachchan
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गुजरात का प्रचार नहीं करना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि मैं सदी के महानायक से आग्रह करता हूं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार न करें। दरअसल, अखिलेश गुजरात सरकार के विज्ञापन 'कुछ दिन गुजारो गुजरात में' पर कटाक्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तो गधों के भी विज्ञापन होने लगे हैं। अमिताभ के विज्ञापन के बहाने यूपी के मुक्‍यमंत्री ने प्रधानंमत्री पर निशाना साधा है। 


ऊंचाहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ना केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बल्कि अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी आड़े हाथों लिया। अखिलेश ने अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा, 'एक गधे का विज्ञापन आता है। मैं इस सदी के सबसे बड़े महानायक से कहूंगा कि आप गुजरात के गधों का प्रचार मत कीजिए।'
 
गौरतलब है कि अमिताभ गुजरात पर्यटन के ऐंबैसडर हैं। गुजरात पर्यटन के ताजा विज्ञापन में अमिताभ बच्चन के साथ कई गधों को दिखाया गया है। इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रजापति चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश प्रजापति के चुनाव प्रचार के लिए ही यह रैली संबोधित करने पहुंचे थे। अखिलेश के मंच पर चढ़ने से पहले ही प्रजापति मंच से नीचे उतर चुके थे।