गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goa Chief Minister Pramod Sawant received threats on phone
Written By
Last Modified: रविवार, 8 नवंबर 2020 (01:29 IST)

गोवा के CM प्रमोद सावंत को फोन पर धमकी, 50 लाख रुपए दो नहीं तो कर देंगे हत्या

गोवा के CM प्रमोद सावंत को फोन पर धमकी, 50 लाख रुपए दो नहीं तो कर देंगे हत्या - Goa Chief Minister Pramod Sawant received threats on phone
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को फिरौती मांगने संबंधी मैसेज भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पणजी पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुदेश नाइक ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी। दोषी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

एक अन्य घटनाक्रम में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत ने कहा कि 50 लाख रुपए की मांग को लेकर मोबाइल पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से संदेश आने के बाद उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से संपर्क किया था।
ये भी पढ़ें
जो बिडेन और कमला हैरिस को PM मोदी ने दी बधाई, जताई भारत-US संबंध मजबूत होने की उम्मीद