मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. तमिलनाडु के तट से टकराया 'गजा', अब तक 20 की मौत, 81000 को सुरक्षित निकाला
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 नवंबर 2018 (09:15 IST)

तमिलनाडु के तट से टकराया 'गजा', अब तक 20 की मौत, 81000 को सुरक्षित निकाला

gaza cyclone
चेन्नई। चक्रवाती तूफान गजा तमिलनाडु के तट से टकरा गया है। शुक्रवार की रात 1 बजकर 40 मिनट पर  इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्ट‍िनम के करीब लैंडफॉल किया। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा। तमिलनाडु में गाजा तूफान के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। सीएम रिलीफ फंड से मृतकों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
 
 
जिन इलाकों से तूफान के गुजरने की आशका है वहां शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर 81,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है।
 
 
चक्रवात से जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है वहां पर फिलहाल जोरदार बारिश हो रही है। नागपट्टनम जिले में अब तक 1313 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया और निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। (भाषा)