बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. former mayor murdered in muzaffarpur
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (11:35 IST)

मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर को भी मारा

मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर को भी मारा - former mayor murdered in muzaffarpur
नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार को अत्याधुनिक हथियार से लैस अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी है। सरेराह हुई इस वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए। इस हमले में पूर्व मेयर समीर कुमार की गाड़ी के चालक की भी मौत हो गई है।
 
 
समीर कुमार मुजफ्फरपुर के सार्वजनिक जीवन और राजनीति में सक्रिय थे। इस हत्या के बाद मुजफ्फरपुर सन्नाटे में आ गया है। पूरे शहर में खौफ बढ़ गया है। यह बड़ी घटना बनारस बैंक चौक पर शाम 7:30 बजे के आसपास घटी है। घटना के वक़्त पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी गाड़ी से कहीं से आ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक किया। ओवरटेक कर पूर्व मेयर की गाड़ी के सामने ऐसे आए कि गाड़ी रुक गई।
 
 
इसके बाद अपराधियों ने हथियार से ताबड़तोड़ फायर किए और गाड़ी के भीतर बैठे समीर कुमार को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला। सामने से की गई फायरिंग ने गाड़ी के भीतर बैठे उनके चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।
 
 
इसके बाद हथियार लहराते अपराधी आसानी से भाग खड़े हुए। पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की खबर शहर में आग की तरह फैल गई है। लोग दुकान बंद कर भागने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन अभी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।
 
 
घटनास्थल पर मृतक समीर कुमार के परिवार वाले भी पहुंच गए हैं। हत्या की वजह राजनीतिक है या व्यक्तिगत, अभी कोई नहीं बता रहा। लेकिन जिस तरीके से हत्या की गई है, स्पष्ट है कि कोई बड़ा गिरोह इस कांड में शामिल है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
चीन की सीमा के पास इस एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे वायुसेना के विमान, मोदी ने किया उद्घाटन