शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान के पिता के घर डकैती, बीएसएफ के पूर्व अधिकारी सहित 4 लोग गिरफ्तार
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (07:25 IST)

बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान के पिता के घर डकैती, बीएसएफ के पूर्व अधिकारी सहित 4 लोग गिरफ्तार

Abhimanyu Easwaran | बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान के पिता के घर डकैती, बीएसएफ के पूर्व अधिकारी सहित 4 लोग गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता आरपी ईश्वरन के घर पिछले माह हुई डकैती के संबंध में बीएसएफ के एक पूर्व अफसर समेत 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ईश्वरन अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक हैं।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने यहां बताया कि 22 सितंबर को बंदूक का भय दिखाकर ईश्वरन के घर से लाखों रूपए की नकदी और जेवरात लूटे जाने के संबंध में घटना के मुख्य षड्यंत्रकारी समेत चारों आरोपियों को सोमवार देर रात नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
 
घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी कथित तौर पर वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब है, जो बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है और उसे भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। जोशी ने बताया कि अन्य 3 आरोपियों के नाम मुहम्मद अदनान, मुजीबुर रहमान और फुरकान हैं।
ये भी पढ़ें
जुगाड़ नाव में सवार भाजपा सांसद उफनती नदी में गिरे, बाल-बाल बचे